नई दिल्ली: लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. इस बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.
बता दें कि सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने बुधवार को पूर्वी लद्दाख में अग्रिम इलाकों का दौरा किया था और दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प के बाद पैदा हुए तनाव के मद्देनजर मौजूदा हालात की समीक्षा की थी.
लद्दाख दौरे के दौरान जनरल नरवणे ने सैनिकों के ऊंचे मनोबल के लिए उनकी प्रशंसा की और उनकी उत्साहवर्धन किया. भारतीय सेना ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी थी.