नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सेना के बीच तनाव जारी है. इसी बीच, भारतीय सेना ने जवानों को मोबाइल से फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत 89 एप्स को 15 जुलाई तक डिलीट करने के लिए कहा है. इन एप्स में कई चीनी एप्स भी शामिल हैं.
इस तरह का आदेश कोई नई बात नहीं है. विगत दिनों में कई बार आधिकारिक निर्देश दिए गए थे. इसके बावजूद सख्ती से इनका पालन नहीं किया जा रहा था.इसलिए सेना ने इस बार एक समय सीमा तय की है.
सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि 'इस संबंध में जून के दूसरे सप्ताह में व्यापक आदेश जारी किया गया था. इस सूची में 40 एप्स वह हैं, जिन्हें पांच जुलाई को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित किया गया था.'
89 एप्स की सूची में सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म (जिसमें वी चैट, वाइबर, हेलो, शेयर चैट, आदि) के साथ वीडियो होस्टिंग साइट जैसे टिक-टॉक और वेब ब्राउजर जैसे यूसी ब्राउजर, यूसी मिनी और लाइव स्ट्रीमिंग एप्स, यूटिलिटी एप्स जैसे कैमस्कैनर, गेमिंग एप्स में पबजी, ई-कॉमर्स साइट्स, डेटिंग एप्स जैसे टिंडर आदि शामिल हैं.