दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

किसान के बेटे को अमेरिका में मिलेगी मुफ्त शिक्षा, कार्नेल यूनिवर्सिटी में दाखिला

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मेधावी छात्र अनुराग तिवारी अब 12वीं के बाद की अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में करेंगे. इसके लिए उनका चयन हो गया है. इतना ही नहीं अनुराग ने सीबीएसई की इंटर परीक्षा में 98.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वह जिले के विद्याज्ञान स्कूल में 2013 से पढ़ाई कर रहे थे.

अनुराग तिवारी
अनुराग तिवारी

By

Published : Jul 18, 2020, 10:08 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के विद्याज्ञान स्कूल में इंटर तक की पढ़ाई करने वाले मेधावी छात्र अनुराग तिवारी अब आगे की शिक्षा न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में ग्रहण करेंगे. उनका न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में शत प्रतिशत स्कॉलरशिप पर चयन हो गया है. उनकी सारी पढ़ाई का खर्चा भी यूनिवर्सिटी ही वहन करेगी. अनुराग की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी लगन, मेहनत और कुछ अलग करने की सोच को इसका श्रेय दिया है.

न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में हुआ चयन
सीमावर्ती जनपद लखीमपुर खीरी के रहने वाले किसान कमलापति तिवारी के बेटे अनुराग तिवारी ने सीबीएसई की इंटर परीक्षा में 98.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने विद्याज्ञान स्कूल का नाम रोशन किया है.

न्यूयॉर्क में पढ़ाई करेंगे अनुराग तिवारी.

इसके साथ ही उनकी दूसरी बड़ी उपलब्धि न्यूयॉर्क की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में शत प्रतिशत स्कॉलरशिप पर चयन होना है. अनुराग की इस उपलब्धि पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने विद्याज्ञान स्कूल जाकर वहां के शिक्षकों और प्रिंसिपल से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने अनुराग की प्रतिभा की जमकर तारीफ की.

अनुराग ने नहीं लिया पढ़ाई को लेकर स्ट्रेस
विद्याज्ञान स्कूल की प्रिंसिपल नूतन सिंह ने बताया कि अनुराग तिवारी ने वर्ष 2013 में इस स्कूल में दाखिला लिया था. उसका टैलेंट प्रकृति प्रदत्त है. बेहद विनम्र स्वभाव के अनुराग बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं.

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु : हेड कांस्टेबल 23 सालों से अपनी साइकिल पर कर रहे ड्यूटी

कुछ अलग करने की उनकी चाहत का ही यह परिणाम रहा कि विज्ञान की बजाय उन्होंने ह्यूमेनिटीज विषय लेकर यह मुकाम हासिल किया. जबकि हाईस्कूल की परीक्षा में गणित और विज्ञान में उसके अच्छे नंबर थे.

प्रिंसिपल नूतन सिंह ने आगे बताया कि अनुराग ने कभी पढ़ाई को लेकर स्ट्रेस नहीं लिया और पूरे अनुशासन के साथ सामान्य तौर से पढ़ाई की. उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा के पहले ही उसका सेलेक्शन कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के लिए हो गया था, फिर भी उसने बोर्ड परीक्षा में अपनी मेहनत पूर्ववत रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details