पुडुचेरी : पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को 'बीमार परिकल्पना' करार देते हुए रविवार को बताया कि राज्य विधानसभा में 12 फरवरी को सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाया जाएगा.
कांग्रेस शासित पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल, केरल, पंजाब और राजस्थान के बाद पांचवा राज्य/ केंद्र शासित प्रदेश होगा, जो इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव पारित करेगा.
पुडुचेरी में सीएए, राष्ट्रीय नागरिकता पंजी (एनआरसी) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ बड़े पैमाने पर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए नारायणसामी ने कहा, 'हम कभी भी इस हानिकारक और बीमार परिकल्पना को लागू नहीं होने देंगे.'