पुणेः लोकसभा में सूचना के अधिकार कानून में संशोधन अधिनियम पारित हो गया है. विधेयक के पारित होने के एक दिन बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. सरकार पर तंज कसते हुए अन्ना ने कहा सरकार के इस कदम को भारतीय नागरिकों से धोखा करने का आरोप लगाया.
22 जुलाई को लोकसभा ने आरटीआई कानून में संशोधन किया. इस विधेयक में उपबंध किया गया है कि मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों तथा राज्य मुख्य सूचना आयुक्त एवं राज्य सूचना आयुक्तों के वेतन, भत्ते और सेवा के अन्य निबंधन एवं शर्ते केंद्र सरकार द्वारा तय किए जाएंगे.
पढ़ेंःविपक्ष के विरोध के बाद भी लोकसभा में RTI संशोधन अधिनियम पारित