नई दिल्ली: कांग्रेस ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए राफेल मामले को लेकर एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 'मोदी कृपा' से फ्रांस की सरकार ने अनिल अंबानी की कंपनी के अरबों रुपये का कर माफ किया.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि फ्रांस के प्रतिष्ठित अखबार 'ले मोंदे' की रिपोर्ट से 'मनी ट्रेल' का खुलासा हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल मामले में 'अनिल अंबानी के बिचौलिए' का काम किया है.
उन्होंने कहा, '23 मार्च 2015 को प्रधानमंत्री मोदी पेरिस जाकर वहां के रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मिलते हैं. उस वक्त ऑफसेट साझेदार एचएएल थी. बाद में मोदी जी जाते हैं और सौदे को बदल देते हैं.'
21 सितंबर 2018 को फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद कहते हैं कि हमारे पास अनिल अंबानी के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. सुरजेवाला ने दावा किया, '2017-18 में डबल ए की कंपानी में दसाल्ट ने 284 करोड़ रुपये डाल दिया.'