दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईएसआई घोटाले के एक मामले में टीडीपी नेता गिरफ्तार, चंद्रबाबू नायडू ने की निंदा - tdp leade atchennaidu detained

ईएसआई में कथित अनियमितताओं के मामले में टीडीपी नेता अत्चन्नायडू को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. अपनी पार्टी के नेता को गिरफ्तार किए जाने पर चंद्रबाबू नायडू ने राज्य सरकार की निंदा की है.

andhra tdp leader atchennaidu arrested
वरिष्ठ तेदेपा नेता अत्चन्नायडू गिरफ्तार

By

Published : Jun 12, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 11:04 PM IST

अमरावती: तेलुगू देशम पार्टी के विधायक दल के उप नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री के अत्चन्नायडू को ईएसआई कोरपोरेशन में 151 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के संबंध में राज्य भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के अधिकारियों ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया.

ईएसआई घोटाले के एक मामले में टीडीपी नेता गिरफ्तार

अत्चन्नायडू पूर्ववर्ती तेदेपा सरकार में श्रम मंत्री थे, जब दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की खरीद में यह कथित घोटाला हुआ था.

एसीबी के अधिकारी शुक्रवार तड़के श्रीकाकुलम जिले के तेक्काली में तेदेपा के वरिष्ठ नेता के आवास पर गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

राज्य सतर्कता एवं प्रवर्तन विभाग की जांच में इस साल फरवरी में कर्मचारी राज्य बीमा निगम में घोटाले का पर्दाफाश करने का दावा किया गया. ऐसा आरोप है कि जब तेदेपा सत्ता में थी तो 2014 से 2019 के बीच कई शीर्ष अधिकारी इस घोटाले में शामिल रहे.

अत्चन्नायडू के खिलाफ एसीबी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए तेदेपा अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि वरिष्ठ नेता को 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने 'अगवा' कर लिया और उन्हें अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है.

एक बयान में उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी को जिम्मेदार ठहराया और गृह मंत्री एम सुचरिता के इस्तीफे की मांग की.

पढ़ें-बिहार : नेपाल पुलिस ने की फायरिंग, चार भारतीयों को लगी गोली, एक की मौत

उन्होंने इसे 'पिछड़े वर्गों पर हमला' बताते हुए कहा कि इस समुदाय से आने वाले अत्चन्नायडू जगनमोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस सरकार की 'करतूतों का खुलासा' करने में आगे रहे हैं.

Last Updated : Jun 12, 2020, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details