अमरावती : आंध्र प्रदेश विधान परिषद में राज्य की 'तीन राजधानी' बनाने से संबंधित लाए गए विधेयकों के विरोध में जमकर हंगामा हुआ. दिनभर के हंगामे के बाद विधान परिषद को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
दरअसल, सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी बुधवार को विधान परिषद में तीन राजधानी बनाने से संबंधित दो विधेयकों को पारित करना चाहती थी. लेकिन विपक्षी पार्टी टीडीपी ने परिषद के पटल पर रखे गए विधेयकों का विरोध किया और भारी हंगामे के बीच सदन को स्थगित कर दिया गया.
बता दें कि विधान परिषद में टीडीपी के पास बहुमत है, जबकि सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी अल्पमत में है, इसलिए जगनमोहन रेड्डी सरकार के लिए विधेयकों को पास करना चुनौती बना गया है.