दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुण जेटली की याद में भावुक हुए अमित शाह, बोले- हमारे लिए असहनीय क्षति - भावुक हुए अमित शाह

पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर देश के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली का निधन भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए एक असहनीय क्षति है.

भावुक हुए अमित शाह

By

Published : Aug 25, 2019, 12:02 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:17 AM IST

नई दिल्ली: देश के पूर्व वित्त मंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के निधन पर देश गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित विपक्षी दलों के कई बड़े नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अरुण जेटली का निधन भाजपा के कार्यकर्ताओं के लिए एक असहनीय क्षति है. एक छात्र नेता के रूप में उन्हें आपातकाल के दौरान 19 महीने तक जेल में रखा गया था. संसद सदस्य के रूप में उन्होंने हमेशा लोगों की आवाज उठाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक धर्मयुद्ध के रूप में काम किया.

भावुक हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

'हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं'
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अरुण हमारे बीच नहीं रहे. वो बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे. सत्ता में रहते हुए कार्य को देश नहीं भूलेगा. वह अब हमारे साथ नहीं हैं, मैं उनको हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

पढ़ें- वित्तमंत्री जेटली के घर दूल्हा बनकर पहुंचे थे सहवाग

हरसिमरत कौर बादल भी पहुंची
वहीं केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला सहित कई बड़े नेताओं ने भी आज अरुण जेटली के आवास पर पहुंचे और उन्होंने भी श्रद्धांजलि दी. अरुण जेटली का पार्थिव शरीर उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. बता दें कि अरुण जेटली ने शनिवार दोपहर 12:07 पर दिल्ली के एम्स में अपने जीवन की आखिरी सांसें ली.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details