नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज (बुधवार) से दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर जा रहे हैं. शाह दौरे के क्रम में राज्य की सुरक्षा की स्थितियों का जायजा लेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
अमित शाह गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जा रहे हैं. खबरों की माने तो इस दौरान शाह अमरनाथ गुफा मंदिर भी जा सकते हैं. बता दें कि अमरनाथ यात्रा एक जुलाई से शुरू हो रही है.
जम्मू-कश्मीर के 2 दिन के दौरे के क्रम में गृह मंत्री अमित शाह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं और पंचायत के सदस्यों को अलग-अलग संबोधित करेंगे.
जानें जम्मू-कश्मीर से जुड़े अमित शाह का प्रस्तावित कार्यक्रम
- दिल्ली से प्रस्थान का समय: दिन के 1 बजकर 30 मिनट पर (बीएसएफ के प्लेन से)
- श्रीनगर आगमन का समय: 3:00 बजे. इसके बाद 3 बजकर पांच मिनट पर बीएसएफ के चॉपर से राजभवन जाएंगे. अमित शाह यहां 3 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेंगे.
- राजभवन में 3 बजकर 30 मिनट से लेकर 4 बजकर 30 मिनट तक अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा पर चर्चा करेंगे. इसके तुरंत बाद 4 बजकर 45 मिनट से लेकर 5:45 बजे तक राज्य के विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे.
- शाम के 6 बजे से लेकर रात के 8:30 बजे तक शाह भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
- खबर के मुताबिक अमित शाह जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवान अरशद खान के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात कर सकते हैं.
- बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे अमित शाह.
पढ़ें:जम्मू-कश्मीर: त्राल में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी
खबरों की माने तो शाह इस दौरान जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक से भी मुलाकात कर सकते हैं.