नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पार्टी कई राज्यों में संगठन को मजबूत करने के लिए फिर से सदस्यता अभियान शुरू करेगी. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि सदस्यता की संख्या में 20 फीसदी बढ़ोतरी करने का लक्ष्य है.
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने बैठक की जानाकारी देते हुए बताया कि 2014 के बाद भाजपा के सदस्यों की संख्या 11 करोड़ हुई और उनमें से 10 लाख से अधिक सदस्यों को विधिवत प्रशिक्षण भी दिया गया है.
यादव ने बताया कि पार्टी नए सदस्य बनाने का अभियान शुरू करने जा रही है. इसके लिए पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सदस्यता अभियान का संयोजक नियुक्त किया है.