नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि भूकंप के खतरों से निबटना एससीओ देशों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण मुद्दा है. शाह सोमवार को यहां शहरी भूकंप खोज एवं बचाव अभ्यास (एससीओजेटीईएक्स- 2019) पर शंघाई सहयोग संगठन संयुक्त अभ्यास के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
शाह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1996 से 2015 तक प्राकृतिक आपदाओं से लगभग 3 लाख की मौत हुई है और लगभग 2 लाख लोगों की मौत भूकंप के कारण हुई है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि एससीओजेटीईएक्स- 2019 भारत की सामूहिक तैयारी में सुधार करने में बहुत उपयोगी होगा.
गृह मंत्री ने कहा कि डेढ़ दशक के ज्यादा समय से भारत शंघाई सहयोग संगठन से जुड़ा हुआ है और 2005 से भारत पर्यवेक्षक देश के रूप में एससीओ में अहम भूमिका निभाता रहा है. उन्होंने कहा
उन्होंने कहा, 'दुनिया की लगभग 40% आबादी एससीओ देशों में रहती है और हम सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था का प्रतिनिधित्व करते हैं. यदि हम इन आपदाओं को रोकने में कामयाब होते हैं तो विश्वस्तर पर भी इसके बहुत से लाभ होंगे.'