दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोकसभा चुनाव 2019: सपरिवार मतदान करने पहुंचे अमित शाह - लोकसभा चुनाव 2019

गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.

परिवार के साथ अमित शाह

By

Published : Apr 23, 2019, 11:04 AM IST

गांधीनगर: लोकसभा चुनावों के तीसरे में चरण में गुजरात की सभी 26 सीटों पर वोटिंग जारी है. बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में अहमदाबाद के नारनपुरा इलाके में अपना वोट डाला. शाह ने अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ मतदान किया. नारनपुरा क्षेत्र गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से मैदान में है, जहां से अभी तक भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ा करते थे.

वोट डालने के बाद शाह ने लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की.

पहली बार लोक सभा चुनाव लड़ रहे शाह ने कहा, 'आपका हर एक वोट देश को आगे ले जा सकता है, यह देश को सुरक्षित कर सकता है और देश को विकास की राह पर आगे ले जा सकता है.'

मतदान के बाद अपने परिवार के साथ अमित शाह.

वोट डालने के बाद भाजपा नेता ने मतदान केन्द्र के पास स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर में प्रार्थना की.

पढ़ें-PM मोदी की मतदान के बाद अपील, वोटर ID से दें आतंक के IED को जवाब

पढ़ें-LIVE: लोकसभा चुनाव 2019 तीसरा चरण, जानें हर अपडेट

गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए एकसाथ मंगलवार को मतदान हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details