दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नैंसी हत्याकांड : आरोपी के माता-पिता ने मृतका पर लगाए गंभीर आरोप - murder in janakpuri delhi

नैंसी हत्याकांड में आरोपी के माता-पिता ने मृतका पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मामला दिल्ली के जनकपुरी का है जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नि की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में पुलिस ने मृतका के पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

allegations on nancy by her in laws
आरोपी के माता-पिता

By

Published : Nov 29, 2019, 10:28 PM IST

Updated : Nov 29, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली : नैंसी हत्याकांड में आरोपी साहिल के पिता अश्वनी चोपड़ा और उनकी पत्नी रोशनी चोपड़ा ने मृतका पर कई गम्भीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा नैंसी की वजह से परेशान था.

आरोपी के माता पिता ने मृतका के चरित्र पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि नैंसी ने पहले भी लोगों को फसाया है.

क्या है मामला

मामला राजधानी दिल्ली के जनकपुरी का है, जही पति साहिल ने पत्नी नैंसी की गोली मारकर हत्या कर दी.

मामले का खुलासा तब हुआ जब नैंसी के पिता ने थाने में शिकायत की. पुलिस ने 20 साल की युवती का शव हरियाणा के पानीपत से बरामद किया.

नैंसी की शादी इस वर्ष मार्च में हुई थी. शादी से पहले वह लिव-इन में चोरी चुपके रह चुके थे. साहिल पेशे से सेकंड हैंड गाड़ियों का डीलर था.

नैंसी पर आरोपी के माता पिता का गंभीर आरोप

मृतका के पिता ने बताया कि शादी के बाद ससुराल वाले नैंसी को दहेज के लिए प्रताणित करते थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी नैंसी का फोन 11 नवंबर से बंद था.

नैंसी के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने 26 नवंबर को जनकपुरी में आईपीसी 365/498 A/406/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच के बाद आरोपी पति साहिल, उसके दोस्त शुभम और उसके तीसरे साथी बादल को करनाल के घरौंदा से गिरफ्तार कर लिया था.

जांच में पुलिस को पता चला की शादी के बाद से साहिल और नैंसी के बीच लड़ाई होने लगी थी. साहिल को नैंसी पर शक था. उससे तंग आकर साहिल ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

Last Updated : Nov 29, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details