दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आईआईटी छात्रा के पिता ने कहा - सभी दस्तावेज पुलिस को सौंप दिये

बीते दिनों छात्रावास के अपने कमरे में आत्महत्या करने वाली आईआईटी मद्रास की छात्रा फातिमा के पिता ने कहा कि उपलब्ध सभी दस्तावेज उन्होंने तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिये हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अन्य छात्रों को वह न सहना पड़े, जो फतिमा ने सहा है. पढ़ें पूरी खबर...

आईआई छात्रा के पिता

By

Published : Nov 16, 2019, 10:50 PM IST

चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (आईआईटी-मद्रास) की छात्रा फातिमा लतीफ के पिता अब्दुल लतीफ ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने पास मौजूद सभी दस्तावेज तमिलनाडु पुलिस को सौंप दिये हैं.

गौरतलब है कि फातिमा ने बीते नौ नवम्बर को आत्महत्या कर ली थी. मानविकी एवं विकास अध्ययन विषय की एमए प्रथम वर्ष की छात्रा ने कथित रूप से धार्मिक पूर्वाग्रह के चलते भेदभाव के कारण छात्रावास के अपने कमरे में पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली थी. फातिमा क्लास में टॉपर थी.

अब्दुल लतीफ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी अन्य विद्यार्थी को वह सब नहीं सहना पड़े जो उनकी बेटी फातिमा ने सहा.

पढ़ें :छात्रा आत्महत्या : IIT मद्रास ने जांच में सहयोग करने की प्रतिबद्धता जतायीउन्होंने कहा कि उनकी बेटी आईआईटी-मद्रास में पढ़ना चाहती थी और उसे पढ़ाई के लिए चेन्नई भेजने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी.

तमिलनाडु पुलिस की केंद्रीय अपराध शाखा ने शनिवार सुबह यहां अब्दुल लतीफ से दो घंटे तक पूछताछ की.

स्मरण रहे कि फातिमा के कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था, हालांकि उसके मोबाइल फोन में एक नोट में कुछ फैकल्टी के नामों का जिक्र था, जो उसकी मौत की वजह बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details