अजमेर (राजस्थान): अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ को जायरीनों (श्रद्धालुओं) के लिए दोबारा खोल दिया गया है. कोरोना लॉकडाउन की घोषणा के बाद 23 मार्च से अजमेर दरगाह बंद थी. पांच महीने के बाद श्रद्धालुओं को दोबारा जियारत करने का मौका मिला. 23 मार्च से बंद दरगाह को सात सितंबर को दोबारा खोले जाने पर श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है.
दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन की तरफ से दरगाह शरीफ में श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत मिली गई है. दरगाह कमेटी की तरफ से सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग और मास्क की व्यवस्था की गई है.