दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजमेर दरगाह को जायरीनों के लिए दोबारा खोला गया - Moinuddin Chishti

कोरोना लॉकडाउन के बाद अजमेर दरगाह शरीफ को सोमवार (सात सितंबर) को जायरीनों के लिए खोल दिया गया. जायरीन अब कोरोना महामारी के सुरक्षा मानदंडों का पालन करते हुए दरगाह में जियारत कर सकेंगे.

अजमेर दरगाह
अजमेर दरगाह

By

Published : Sep 7, 2020, 12:33 PM IST

अजमेर (राजस्थान): अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ को जायरीनों (श्रद्धालुओं) के लिए दोबारा खोल दिया गया है. कोरोना लॉकडाउन की घोषणा के बाद 23 मार्च से अजमेर दरगाह बंद थी. पांच महीने के बाद श्रद्धालुओं को दोबारा जियारत करने का मौका मिला. 23 मार्च से बंद दरगाह को सात सितंबर को दोबारा खोले जाने पर श्रद्धालुओं में खुशी की लहर है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

दरगाह कमेटी और जिला प्रशासन की तरफ से दरगाह शरीफ में श्रद्धालुओं को जाने की इजाजत मिली गई है. दरगाह कमेटी की तरफ से सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिंग और मास्क की व्यवस्था की गई है.

दरगाह में जाने के लिए मास्क लगाने जरूरी होगा. दरगाह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालने करने के लिए चार-चार फीट की दूरी पर गोल निशान बनाए गए हैं.

जायरीन

खास बात यह है कि दरगाह शरीफ की तमाम दुकानें बंद रखी जाएंगी और मस्जिदों में नमाज के वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. जियारत के दौरान चादर और फूल भी भेंट नहीं किए जाएंगे. जायरीन एक गेट से प्रवेश करेंगे और दूसरे गेट से बाहर निकलेंगे.

दरगाह के तमाम गेट पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें तैनात रहेंगी और बगैर मास्क व स्कैनिंग के किसी को दरगाह में दाखिल होने नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details