मुंबई : महाराष्ट्र में करीब महीने भर के गतिरोध के बाद कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना गठबंधन की सरकार बनी है. इसी बीच एनसीपी नेता अजित पवार के बारे में पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने टिप्पणी की है.
दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को दावा किया कि वह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार थे जिन्होंने राज्य में सरकार बनाने के लिए उनसे संपर्क किया था.
फडणवीस ने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि अजित पवार ने उन्हें राकांपा के सभी 54 विधायकों के समर्थन का आश्वासन दिया था.
फडणवीस ने कहा, 'उन्होंने मेरी कुछ विधायकों से बात कराई जिन्होंने मुझसे कहा कि वे भाजपा के साथ जाना चाहते हैं. अजित पवार ने मुझसे यह भी कहा कि उन्होंने इस बारे में (राकांपा प्रमुख) शरद पवार से भी चर्चा की है.'
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ' अजित पवार ने हमसे संपर्क किया और कहा कि राकांपा कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहती है. तीन दलों (शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा) का गठबंधन (सरकार) नहीं चल सकता. हम (राकांपा) स्थिर सरकार के लिए भाजपा के साथ जाना चाहते हैं.'