नई दिल्ली: सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व समारोह के मद्देनजर एक अनूठी पहल करते हुए एयर इंडिया ने अपने विमान के पिछले हिस्से पर सिखों का धार्मिक चिह्र ‘एक ओंकार’ बनाया है.
एयर इंडिया ने अपने बोइंग 787 विमान पर यह धार्मिक चिह्र बनाया है. यह विमान 31 अक्टूबर को अमृतसर से ब्रिटेन के स्टैनस्टेड के लिए उड़ान भरेगा.
AI ने विमान पर ‘एक ओंकार’ का चिह्न बनाया पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को ट्वीट किया, 'श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर ऐतिहासिक समारोहों के तहत एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के पिछले हिस्से पर ‘एक ओंकार’ का चिह्र देखना दिल छूने वाला है.'
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर ने ट्वीट कर दी जानकारी गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए एयर इंडिया सप्ताह में तीन बार मुंबई-अमृतसर-स्टैनस्टेड मार्ग पर अपनी उड़ानों का संचालन करेगा.
अमृतसर से लंदन के स्टैनस्टेड तक की इस अंतरराष्ट्रीय उड़ान के जरिये इस मौके पर पंजाब आने वाले सिख श्रद्धालुओं को सुविधा होगी.