नई दिल्ली : विश्वव्यापी कोरोना संकट को लेकर कई देशों में मेडिकल सप्लाई का संकट है. चीन कई देशों में जरूरी मेडिकल सप्लाई भेज रहा है. इसी कड़ी में एअर इंडिया का विशेष विमान मेडिकल सामानों को लाने के लिए शनिवार को चीन रवाना हुआ.
कोरोना संकट : मेडिकल सप्लाई लाने चीन रवाना हुआ एअर इंडिया का विमान
12:05 April 18
चीन गया एअर इंडिया का विमान
दरअसल एअर इंडिया के विमानों से शंघाई और हांगकांग से पिछले 10 दिनों में कोरोना महामारी से संबंधित लगभग 170 टन चिकित्सा सामग्रियां लाई गई हैं और उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में दो नए शहरों गुआंगझू और शेनयांग से 300 टन सामान लाया जाएगा.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, 'लाइफलाइन उड़ान के तहत 274 उड़ानें एअर इंडिया, एलायंस एयर, भारतीय वायुसेना और निजी वाहक द्वारा संचालित की जा रही हैं. इन उड़ानों में से 175 फ्लाइट का संचालन एअर इंडिया और एलायंस एयर द्वारा किया जा रहा है. कार्गो द्वारा कुल 463.15 टन सामान लाया गया है. लाइफलाइन उड़ान की अब तक की हवाई दूरी 2,73,275 किलोमीटर से अधिक है.'
एअर इंडिया ने भारत और चीन के बीच फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा उपकरण और कोविड-19 राहत सामग्री के परिवहन के लिए चार अप्रैल से एक हवाई मार्ग भी स्थापित किया है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार कुल 207 टन चिकित्सा आपूर्ति चीन से भारत पहुंचाई गई है.
एअर इंडिया ने 13 अप्रैल, 2020 को मुंबई और लंदन के बीच कृषि उड़ान कार्यक्रम के तहत पहली उड़ान का संचालन किया, जिसमें कार्गो विमान 29 टन फल और सब्जियां लादकर लंदन गया और 15.6 टन सामान्य कार्गो सामग्री के साथ लौटा. राष्ट्रीय वाहक ने 15 अप्रैल 2020 को मुंबई और फ्रैंकफर्ट के बीच अपनी दूसरी उड़ान का संचालन किया. कृषि उडान कार्यक्रम के तहत 27 टन मौसमी फलों और सब्जियों को फ्रैंकफर्ट ले जाया गया और 10 टन सामान कार्गो के साथ लौटा.