नई दिल्ली: वायु सेना प्रमुख ने साफ कर दिया है कि जहां पर बम गिराने के लिए ऑपरेशन किया गया था, वहीं पर बम गिरा है. उन्होंने कहा कि हमने जंगल में बम नहीं गिराए, बिल्कुल निशाने पर बम जा गिरा था. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि कितने लोग मरे, इसका आकलन करना उनका काम नहीं है. यह सरकार बता पाएगी.
'जंगल में नहीं, जहां गिराना था बम, वहीं गिराया' - प्रेस कॉन्फ्रेंस
वायु सेना प्रमुख ने साफ कर दिया है कि जहां पर बम गिराने के लिए ऑपरेशन किया गया था, वहीं पर बम गिरा है. उन्होंने कहा कि हमने जंगल में बम नहीं गिराए, बिल्कुल निशाने पर बम जा गिरा था. हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि कितने लोग मरे, इसका आकलन करना उनका काम नहीं है. यह सरकार बता पाएगी.
वायु सेना प्रमुख बीएस धनोआ
विंग कमांडर अभिनंदन पर धनोआ ने कहा कि यदि वह मेडिकल तौर पर फिट रहेंगे, तो उन्हें फिर से उन्हें इसकी इजाजत दी जाएगी. अभी उनकी मेडिकल जांच हो रही है. अंतिम रिपोर्ट आने पर फैसला लिया जाएगा.
आपको बता दें कि वायु सेना प्रमुख का यह बयान बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं ने ये कहा था कि जंगल में बम गिराया गया है, न कि जहां बताया जा रहा है. वायु सेना ने इन खबरों का खंडन कर दिया है.
Last Updated : Mar 4, 2019, 2:03 PM IST