दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अयोध्या केस : AIMPLB ने कहा - बाबरी मस्जिद की जमीन किसी को नहीं देंगे - मुस्लिम बोर्ड

इंडियन मुस्लिम फॉर पीस संस्था के तहत जुड़े मुस्लिम बुद्धिजीवियों के अयोध्या की विवादित भूमि हिन्दुओं के देने की बात पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का कहना है कि वे बाबरी मस्जिद की जमीन किसी को भी नहीं देंगे.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 12, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 9:34 PM IST

लखनऊ : ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने अयोध्या की विवादित जमीन हिन्दुओं को देने के मसले पर मुस्लिम बुद्धिजीवियों की पैरोकारी को मानने से इनकार कर दिया है. मुस्लिम बोर्ड ने कहा कि वे अयोध्या की जमीन किसी को भी नहीं देंगे.

पर्सनल लॉ बोर्ड ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा, 'बाबरी मस्जिद किसी भी मंदिर को तोड़कर नहीं बनाई गई. लिहाजा, शरीयत कानून के हिसाब से यह जमीन न किसी और को हस्तांतरित की जा सकती है और न ही किसी के हाथों बेची जा सकती है. शरीयत कानून हमें इसकी इजाजत नहीं देता.'

इंडियन मुस्लिम फॉर पीस संस्था के बैनर तले लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने कहा था कि 'अगर मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट से मुकदमा जीत भी जाता है तो उसे यह जमीन हिन्दुओं को दे देनी चाहिए.'

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, 'बोर्ड अपने पुराने रुख पर कायम है. इसमें अब कोई सुलह-समझौते की गुंजाइश बची नहीं है. इस बारे में कई बैठकेंहो चुकी हैं, जो बेनतीजा ही रही हैं. हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेंगे. हमारी बाबरी मस्जिद जो शहीद हुई है, उस बारे में कोई क्यों नहीं सोचता.'

उन्होंने कहा, 'यह आजाद मुल्क है, हर आदमी को अपनी राय रखने का पूरा हक है. जिन लोगों (मुस्लिम बुद्धिजीवियों) ने अपनी राय रखी, यह उनकी निजी राय हो सकती है. सवाल यह उठता है कि हमेशा मुतालवा मुसलमानों से ही क्यों किया जाता है? एक ही पक्ष से क्यों कहा जाता है? हमारी ही मस्जिद शहीद की गई और हम ही से ही कहा जाता है कि जमीन भी छोड़ दो. यह अफसोसनाक बात है.'

मुस्लिम बुद्धिजीवी इंडियन मुस्लिम फॉर पीस संस्था के बैनर तले गुरुवार को हुई बैठक में लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह, मशहूर हृदयरोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉ. मंसूर हसन, ब्रिगेडियर अहमद अली, पूर्व आईएएस अनीस अंसारी, रिजवी, पूर्व आईपीएस पूर्व जज बी.डी. नकवी, डॉ. कौसर उस्मान समेत बड़े लोगों ने भाग लिया था. इस दौरान मुस्लिम बुद्धिजीवियों ने राय दी थी कि अयोध्या की विवादित जमीन भगवान राम का मंदिर बनाने के लिए दे दी जाए. बुद्धिजीवियों ने इस आशय का प्रस्ताव पारित कर उसे सुन्नी वक्फ बोर्ड व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के पास भेजने का निर्णय लिया था.

पढ़ें - अयोध्या जमीन विवाद पर फैसला जल्द, बढ़ाई गई सुरक्षा

उन्होंने सुझाव दिया है कि अयोध्या में सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की 2.77 एकड़ जमीन हिन्दुओं को भेंट करने के लिए सरकार को सौंप दी जाए और मस्जिद बनाने के लिए मुस्लिमों को कोई दूसरी जगह दे दी जाए.

Last Updated : Oct 12, 2019, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details