चेन्नई : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की कार्यकारी समिति और आम सभा की बैठक रविवार को यहां आहूत की गयी. लगभग दो वर्षों के अंतराल बाद हुई बैठक में मुख्यमंत्री ई.पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ.पनीरसेल्वम और पार्टी अध्यक्ष मधुसूदनन भी उपस्थित रहे.
चेन्नई के श्रीवारु स्थित वेंकटचलपति हॉल में आहूत बैठक में पार्टी के प्रमुख मुद्दों के अलावा आने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन हुआ. बैठक की अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष ई. मधुसूदनन ने की.
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयोजन स्थल पर तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के आदमकद तस्वीरें लगा रखी थीं और आगतों के स्वागत के लिए बैंड भी बुलाये गये थे. कार्यक्रम स्थल के बाहर हाथियों को सजाकर खड़ा किया गया था. हाथियों की पीठ पर जयललिता की फोटो फ्रेम भी रखी गयी थी.