दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
टॉप 10

By

Published : Aug 21, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मानसून सत्र : एक दिन के अंतर पर हो सकती हैं दोनों सदनों की बैठकें

केंद्र सरकार से अब तक कोई लिखित सूचना नहीं होने के कारण, दोनों संसदीय सचिवालय के अधिकारी अभी तक संसद के मानसून सत्र के शुरू होने की तारीख के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं, हालांकि वे सितंबर के दूसरे सप्ताह में सत्र शुरू होने की उम्मीद करते हैं, क्योंकि इसे 22 सितंबर या उससे पहले शुरू किया जाना है. ताजा घटनाक्रम में यह संभावना जताई जा रही है कि संसद के दोनों सदन एक दिन बीच कर बैठेंगे. यानी एक दिन लोकसभा और दूसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही होगी.

2. मुंबई : पर्यूषण पर्व पर तीन जैन मंदिरों में पूजा करने की अनुमति

शीर्ष अदालत ने कोरोना संकट के बीच मुंबई के तीन जैन मंदिरों में श्रद्धालुओं को पर्यूषण पर्व पर प्रार्थना करने की अनुमति दी है.

3. आंध्र प्रदेश : श्रीशैलम पावर स्टेशन में आग लगने से तीन की मौत, छह फंसे

आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम पावर स्टेशन में आग लग गई. आग लगने के कारण कई लोग फंसे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह अन्य की तलाश जारी है. रेस्क्यू के दौरान 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाबी मिली है.

4. दिवंगत अमर सिंह की सीट पर 11 सितंबर राज्यसभा उपचुनाव

समाजवादी पार्टी के नेता रहे अमर सिंह के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा की सीट पर 11 सितबंर को उपचुनाव होगा.

5. तरन-तारन ब्लास्ट : आरोपी मलकीत सिंह की जमानत याचिका खारिज

तरन-तारन ब्लास्ट मामले के आरोपी मलकीत सिंह ने चिकित्सीय आधार पर जमानत याचिका डाली थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है.

6. सुशांत केस : मुंबई पुलिस ने सीबीआई को सौंपे दस्तावेज व सबूत, जानें अपडेट

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई जांच शुरू हो गई है. सीबीआई मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत के कुक नीरज से पूछताछ कर रही है. इसके बाद रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी और सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ होगी.

7. बेंगलुरु हिंसा : पुलिस ने 30 और लोगों को किया गिरफ्तार

बेंगलुरु के केजे हल्ली और डीजे हल्ली में हुए दंगा मामले में पुलिस ने गुरुवार रात 30 संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

8. अहमदाबाद ब्लास्ट : गुजरात एटीएस ने लश्कर के आतंकी को किया गिरफ्तार

गुजरात एटीएस ने अहमदाबाद जिले के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर वर्ष 2006 में हुए धमाके के आरोपी को पश्चिम बंगाल की सीमा से गिरफ्तार किया है.

9. सुशांत केस में स्वामी का सवाल- क्या सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं रिया ?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें रिया चक्रवर्ती हॉस्पिटल की मॉर्चरी में उनकी बॉडी के पास करीब 45 मिनट तक रही थीं. इस वीडियो के सामने आने के बाद सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सवाल पूछा है. क्या रिया रूम के अंदर थीं और सबूतों से छेड़छाड़ कर रही थीं.

10. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं, अब भी वेंटिलेटर पर

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में अब भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. विशेषज्ञों की टीम बारीकी से उनकी स्थिति पर नजर रख रही है. आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने एक बयान में यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी की मेडिकल कंडीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वह अब भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details