नई दिल्ली : अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के बाद अब विश्व हिन्दू परिषद एक और देशव्यापी मुहिम चलाने की तैयारी में जुट गई है. विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विहिप देश भर के चार लाख से ज्यादा गांव में 10 हिन्दुओं के घर के दरवाजे खटखटाएगी और राम मंदिर के लिये सहयोग मांगेगी.
गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण के लिये देश की जनता से धन इकट्ठा करने की बात राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने भी कही थी. अब व्यापक स्तर पर विश्व हिंदू परिषद इस योजना का कार्यान्वयन करेगी. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए तत्काल इस मुहिम की शुरुआत नहीं की जाएगी.
विहिप कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि कोरोना के प्रकोप को सामान्य होते ही विहिप की इकाइयां इस काम में लग जाएंगी. चंदे की कोई तय रकम या अधिकतम-न्यूनतम राशी तय नहीं की गई है. आलोक कुमार ने बताया कि अपनी श्रद्धा से जो जितना चाहे सहयोग कर सकता है.
बंगाल में मथुआ जाति से संबंधित अफवाह का खंडन
पश्चिम बंगाल में मथुआ समुदाय के लोगों द्वारा उनके धार्मिक स्थल की मिट्टी और जल को राम मंदिर निर्माण में शामिल नहीं करने और उसे वापस भेज देने को खबरों का खंडन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्याध्यक्ष ने इसे झूठ बताया है.