शिमला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन अक्टूबर के दौरे को देखते हुए पर्यटन नगरी मनाली में साहसिक गतिविधियां बंद कर दी हैं. ऐसे में सैलानी तीन अक्टूबर तक पैराग्लाइडिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे.
पुलिस की ओर से पर्यटकों को सोलंगनाला व मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में नहीं जाने को कहा गया है. पुलिस ने लोगों से इसको लेकर एक अपील भी की है. सुरक्षा के लिहाज से किरायेदार, मजदूर, हॉकर व पर्यटकों का पुलिस वेरिफिकेशन करने को कहा गया है.
मनाली में तीन अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल के उद्घाटन के लिए कुल्लू आ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के तीन अक्टूबर के दौरे के दौरान कुल्लू-मनाली क्षेत्र में किसी फ्लाइंग ऑब्जेक्ट या ड्रोन का इस्तेमाल न करें.