मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव में पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ेगा. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे. आदित्य शिवसेना की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं.
29 वर्षीय आदित्य शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के पौत्र हैं. वर्तमान में वह शिवसेना की युवा शाखा, युवा सेना के प्रमुख हैं.
यह पार्टी के 53 साल के इतिहास में पहली बार है कि ठाकरे परिवार का कोई सदस्य चुनावी मैदान में है. लेकिन शिवसेना ने अपनी रणनीति बदलने का फैसला किया है. आदित्य तीन अक्टूबर को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.