कोलकाता : महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन से उत्साहित लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तथाकथित 'मोदी का जादू' तेजी से खत्म हो रहा है. चौधरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले दिनों में पार्टी में नई जान फूंकने में मदद करेंगे.
अहम बात है, इस साल मई में हुए लोकसभा चुनाव में भगवा दल की जबर्दस्त जीत के बाद पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस से टक्कर मिली है.
चौधरी ने कहा, 'हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि मोदी का जादू तेजी से खत्म हो रहा है. यह नतीजे सरकार की जन विरोधी नीतियों और आर्थिक मंदी पर लोगों की निराशा को दिखाते हैं.'
उन्होंने कहा कि परिणाम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएंगे.