दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अधीर रंजन चौधरी बोले - तेजी से खत्म हो रहा मोदी का जादू - adhir ranjan says modi magic disappearing now

हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पश्चिम बंगाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रतिनिधि अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मोदी का जादू अब तेजी से खत्म हो रहा है. जानें और क्या कुछ बोले चौधरी...

फाइल फोटो :अजीत रंजन चौधरी

By

Published : Oct 24, 2019, 11:15 PM IST

Updated : Oct 24, 2019, 11:41 PM IST

कोलकाता : महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस के प्रदर्शन से उत्साहित लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि तथाकथित 'मोदी का जादू' तेजी से खत्म हो रहा है. चौधरी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले दिनों में पार्टी में नई जान फूंकने में मदद करेंगे.

अहम बात है, इस साल मई में हुए लोकसभा चुनाव में भगवा दल की जबर्दस्त जीत के बाद पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस से टक्कर मिली है.

चौधरी ने कहा, 'हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजों ने दिखा दिया है कि मोदी का जादू तेजी से खत्म हो रहा है. यह नतीजे सरकार की जन विरोधी नीतियों और आर्थिक मंदी पर लोगों की निराशा को दिखाते हैं.'

उन्होंने कहा कि परिणाम कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाएंगे.

चौधरी ने कहा, 'हरियाणा में पार्टी की लड़ने की भावना हमें देशभर में पार्टी में नई जान फूंकने में मदद करेगी.'

पढ़ें - हरियाणा में किसकी बनेगी सरकार, सस्पेंस बरकरार

भाजपा शासित हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा सामने आई है और जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला ‘किंग मेकर’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

हालांकि, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और उसे 40 सीटें मीली हैं जबकि कांग्रेस ने 31 सीटें जीती हैं.

पश्चिम बंगाल से पांच बार के सांसद चौधरी ने कहा, 'भाजपा हरियाणा में सरकार बनाने के लिए खरीद-फरोख्त शुरू करेगी. देखना है कि क्या भाजपा जनादेश का सम्मान करती है या इसके खिलाफ जाती है और सरकार बनाने के लिए तमाम अनैतिक काम करती है.'

Last Updated : Oct 24, 2019, 11:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details