दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अधीर ने पीएम को लिखा पत्र, सीवीसी और वीसी की नियुक्ति पर पुनर्विचार का अनुरोध - पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) और सतर्कता आयुक्त (वीसी) के पद पर नियुक्ति पर पुनर्विचार किया जाए और सर्च कमेटी का पुनर्गठन किया जाए.

पीएम मोदी और अधीर रंजन चौधरी
पीएम मोदी और अधीर रंजन चौधरी

By

Published : Mar 8, 2020, 11:54 PM IST

नई दिल्ली : संजय कोठारी के सतर्कता आयुक्त पद पर नियुक्त किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) और सतर्कता आयुक्त (वीसी) के पद पर नियुक्ति पर पुनर्विचार किया जाए.

कांग्रेस नेता ने पत्र में कहा है कि मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) और सतर्कता आयुक्त (वीसी) के पद पर नियुक्ति पर पुनर्विचार किया जाए और सर्च कमेटी का पुनर्गठन किया जाए.

उन्होंने कहा कि संजय कोठारी ने सतर्कता आयुक्त पद के लिए आवेदन नहीं किया था और न ही कभी सर्च कमेटी द्वारा उनके नाम पर विचार किया. उन्होंने कभी भी सीवीसी के रूप में नियुक्त किए जाने पर अपनी सहमति व्यक्त नहीं की थी.

पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया छोड़ने वाले ट्वीट को कांग्रेस ने बताया चाल

बता दें कि संजय कोठारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details