- मैं जब पहली बार यहां आया तो मुझे पता चला कि 'गले मिलना और गले पड़ना' क्या होता है.
- मुझ जैसे नए सांसद ने आप सभी से बहुत कुछ सीखा है। यहां आकर मुझे कभी नहीं लगा कि मैं नया हूं, इसके लिए मैं आप सबको धन्यवाद देता हूं.
- आज विश्व में भारत का एक अलग स्थान बना है जिसका पूरा यश पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाले देश के सवा सौ करोड़ देशवासियों को जाता है.
- बड़े-बड़े लोगों ने हवाई जहाज उड़ाए.
- पहली बार संसद में आँखों की गुस्ताखियां देखीं.
-
कभी सुनते थे संसद में भूकंप आ जाएगा. 5 साल का कार्यकाल हो गया कभी भकंप नहीं आया.
- इस सदन के सदस्यों ने 1,400 से अधिक निष्क्रिय कानूनों को समाप्त करने का भी काम किया है
- इस सदन के सदस्य जब जनता के बीच जाएंगे, तो वे गर्व से इन 5 वर्षों में सदन द्वारा काले धन और भ्रष्टाचार के विरुद्ध बनाए गए कानूनों के विषय में बता सकते हैं.
-
पिछले 5 साल में भारत ने मानवता के काम में बहुत बड़ी भूमिका अदा की है.
- पूर्ण बहुमत की सरकार के कारण लिए बड़े फैसले.
- सबसे ज्यादा सेटेलाइट लांच हमारे कार्यकाल में हुए.
- ऊर्जा बचत के क्षेत्र में भारत का उल्लेखनीय योगदान.
- भारत का आत्मविश्वास बढ़ा है.खुशी की बात है कि भारत हमारे कार्यकाल में दुनिया की छठे नंबर की अर्थव्यवस्था बनी.
- आजाद भारत में 2014 के साल में करीब 30 साल के बाद कांग्रेस गोत्र से अलग सरकार बनी.
-
85 फीसदी के परिणाम से वे 16वीं लोकसभा से जा रहे हैं.
- आठ सत्रों में 100 फीसदी से ज्यादा काम हुआ.
- सभी महिला सांसद अभिनंदन की अधिकारी है.
- पहली बार भारत में रक्षामंत्री एक महिला बनीं हैं.
- बता दें कि 16वीं लोकसभा में कुल 66 महिला सांसद निर्वाचित हुई हैं. (लोकसभा वेबसाइट)
16वीं लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पढ़ें PM मोदी का अंतिम भाषण
नई दिल्ली: 16वीं लोकसभा का आज अंतिम कार्यदिवस रहा है. इसी के साथ नरेंद्र मोदी सरकार का छठा बजट सत्र समाप्त भी हो गया. सभापति सुमित्लोरा महाजन ने लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की. इससे पहले समाधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन को संबोधित किया.
लोकसभा में नरेंद्र मोदी
Last Updated : Feb 13, 2019, 8:58 PM IST