नई दिल्ली: चेन्नई में पानी का संकट गहराता जा रहा है. देश से लेकर विदेशों में इसकी चर्चा हो रही है. हॉलीवुड अभिनेता लियोनार्डो डिकैप्रियो ने तमिलनाडु में गंभीर जल संकट पर बुधवार को चिंता जताई. उन्होंने इंस्टाग्राम में इस बाबत एक पोस्ट भी किया है. आज संसद में इस विषय को उठाया गया.
लगभग 50 लाख की आबादी वाला चेन्नई देश का छठा सबसे बड़ा शहर है. एक अनुमान के मुताबिक इसे हर दिन 80 करोड़ लीटर पानी चाहिए. इसकी जगह पर उपलब्धता मात्र 52 करोड़ लीटर की है.
द्रमुक के एक सदस्य ने लोकसभा में बुधवार को तमिलनाडु में भीषण जल संकट के विषय को उठाया और चेन्नई समेत विभिन्न स्थानों पर रेल टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग केंद्र सरकार से की.
द्रमुक के टी आर बालू ने शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए कहा कि तमिलनाडु में भयावह जल संकट है. राज्य की कई नदियों का जलस्तर कम हो गया है और जलाशय सूख गये हैं.
उन्होंने जल संकट पर नीति आयोग की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 2030 तक पूरे देश में स्थिति खतरनाक होगी.
बालू ने केंद्र सरकार से मांग की कि तमिलनाडु में जल को तरस रही जनता को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल रेल टैंकरों से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए.
क्या कहा सीएम ने
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा कि राज्य में पांचवें जलाशय के निर्माण का काम जल्द ही पूरा हो जाएगा और इससे चेन्नई वासियों की प्यास बुझाने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी लोक निर्माण विभाग के द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक में की. इसमें तिरूवल्लुवर जिले में बन रहे जलाशय का काम भी शामिल था.
मुख्यमंत्री के पास इस विभाग का प्रभार भी है. उन्होंने कहा कि नए बांध का निर्माण कार्य 95 फीसदी पूरा हो गया है और शेष कार्य दो महीने में पूरा हो जायेगा. सरकार आने वाले मानसून में पानी को एकत्र करने के लिए कदम उठायेगी और लोगों के लिये जल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करेगी.
चेन्नई को पानी की सप्लाई करने वाली चार प्रमुख झीलें सूख चुकी हैं.
हॉलीवुड स्टार की चिंता
हॉलीवुड के सर्वाधिक मुखर पर्यावरणविदों में से शामिल 44 साल के डिकैप्रियो ने इंस्टाग्राम पर 'बीबीसी' की एक खबर साझा की जिसका शीर्षक था 'केवल बारिश ही चेन्नई को इस स्थिति से बचा सकती है.'
डिकैप्रियो ने बीबीसी की खबर साझा करते हुए लिखा, 'एक कुआं पूरी तरह से खाली और बिना पानी का एक शहर. चार प्रमुख जलाशयों के पूरी तरह सूख जाने के बाद दक्षिणी भारत का शहर चेन्नई संकट में है. जल की अत्यंत कमी के कारण शहर को तत्काल समाधान की जरूरत है और निवासियों को सरकारी टैंकों से पानी प्राप्त करने के लिए घंटों पंक्ति में खड़ा होना पड़ रहा है.'