रांची : लॉ की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सभी 11 दोषियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत में डीजीपी कमलनयन चौधरी, एसएसपी अनीश गुप्ता, आईजी नवीन कुमार, डीआईजी एवी होमकार ग्रामीण एसपी ऋषभ झा मौजूद रहे. मामले की सुनवाई प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार की अदालत में हुई है.
झारखंड : सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा - 11 आरोपियों को उम्रकैद
लॉ की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सभी 11 दोषियों को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है.
कॉन्सेप्ट इमेज
सभी दोषियों के नाम
- कुलदीप उरांव
- सुनील उरांव
- संदीप तिर्की
- अजय मुंडा
- राजन उरांव
- नवीन उरांव
- बसंत कच्छप
- रवि उरांव
- रोहित उराव
- सुनील मुंडा
- ऋषि उरांव
Last Updated : Mar 3, 2020, 4:05 AM IST