दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चित्रकूट: बच्चे का खुलासा- शोषण करने को मोबाइल का लालच देता था आरोपी जेई - चित्रकूट जिले में बच्चों के साथ यौन शोषण

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बच्चों के साथ यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने का आरोपी सिंचाई विभाग का जेई मोबाइल फोन का लालच देकर बच्चों को घर पर बुलाता था. यह खुलासा एक बच्चे ने किया. बच्चे ने बताया कि आरोपी जेई बच्चों को गेम खेलने व यूट्यूब में वीडियो देखने के लिए अलग से मोबाइल दिया करता था.

je arrested in chitrakoot
50 से अधिक बच्चों का किया यौन शोषण

By

Published : Nov 19, 2020, 8:09 AM IST

चित्रकूट: 50 से ज्यादा बच्चों के साथ यौन शोषण और अश्लील वीडियो बनाने वाला आरोपी जूनियर इंजीनियर रामभवन पिछले 7 वर्षों से चित्रकूट के एसडीएम कॉलोनी में रह रहा था. आरोपी जेई की गिरफ्तारी के बाद उसके पड़ोसी बात करने से कतरा रहे हैं. एक बच्चे ने बताया कि आरोपी रामभवन बच्चों को मोबाइल फोन में गेम खेलने और यूट्यूब पर वीडियो दिखाने का लालच देकर उसे अपने घर बुलाता था.

किराए के मकान में रह रहा था रामभवन

बते दें, आरोपी जेई रामभवन पिछले 7 सालों से एसडीएम कॉलोनी में किराए के मकान में पत्नी के साथ रह रहा था. आरोपी की कोई भी संतान नहीं है. बुधवार को उसके घर में ताला लगा रहा. रामभवन के बारे में एक बच्चे ने बताया कि अंकल बहुत ही अच्छे हैं. वे बच्चों को मोबाइल देते थे, जिसमें सभी गेम खेलते थे.

देखें रिपोर्ट

सीबीआई ने जब्त किए 8 मोबाइल

आरोपी ने बच्चों के लिए अलग से मोबाइल फोन भी ले रखा था. बच्चों के घर पहुंचने पर वह मोबाइल फोन बच्चों को दे देता था ताकि बच्चे उसके घर में टिके रहें. बता दें, आरोपी जेई रामभवन के घर में सीबीआई को जांच के दौरान 8 मोबाइल फोन के साथ-साथ सेक्स टॉय, वेब कैमरा और लैपटॉप भी मिले थे.

पढ़ें:हरियाणा के रेवाड़ी में 72 बच्चे स्कूल जाने के बाद कोरोना संक्रमित

यह है मामला

जूनियर इंजीनियर रामभवन ने चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर जिले में बच्चों का यौन शोषण किया. बताया जा रहा है कि आरोपी इंजीनियर बच्चों को खिलौने, मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का लालच देकर उनका यौन शोषण करता था. बच्चों की फोटो और अश्लील वीडियो बनाकर ऑनलाइन भी बेचता था. आरोपी जूनियर इंजीनियर के पास से आठ लाख की नकदी, सेक्स टॉय, लैपटॉप और चाइल्ड सेक्स की सामग्री बरामद हुई है. सीबीआई ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर को 50 बच्चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details