दिल्ली

delhi

एक मई से अबतक 76 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई गईं

By

Published : May 6, 2020, 8:52 AM IST

लॉकडाउन के मद्देनजर रेलवे ने को कहा कि वह एक मई से अबतक 76 श्रमिक विशेष ट्रेनें चला चुका है. जानकारी के मुताबिक रेलवे, प्रति श्रमिक विशेष ट्रेन सेवा पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च कर रहा है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे ने मंगलवार को कहा कि वह एक मई से अबतक 76 श्रमिक विशेष ट्रेनें चला चुका है, जिनमें करीब 70 हजार श्रमिक यात्रा कर चुके हैं।

रेलवे के अनुसार चार मई तक 55 ट्रेनें चलाई जा चुकी थीं.

रेलवे ने अभी आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया है कि इन सेवाओं पर कितनी रकम खर्च हो रही है. सरकार का कहना है कि इसका 85 प्रतिशत खर्च केन्द्र सरकार जबकि 15 प्रतिशत खर्च राज्य सरकारें उठाएंगी.

अधिकारियों ने हालांकि संकेत दिये हैं कि मंगलवार सुबह तक चलाई गयीं 67 ट्रेनों पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं.

सूत्रों ने कहा कि रेलवे, प्रति श्रमिक विशेष ट्रेन सेवा पर लगभग 80 लाख रुपये खर्च कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details