बेंगलुरु : किसी की थोड़ी सी लापरवाही दूसरे के लिए मौत का कारण भी बन सकती है. ऐसा ही मामला आज देखने को मिला, जहां एकट्रैक्टर चालक की लापरवाही के कारण बाइक चालक को अपनी जान गंवानी पड़ी. घटना कर्नाटक के रायचुर में की है, जहां ट्रैक्टर को बचने की कोशिश में ट्रक और बाइक आपस में टकरा गए। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. बता दें कि यह हादसा रायचूर में स्थित नन्देशेश्वर मंदिर के पास हाईवे पर हुआ.
वहीं मृतक की पहचान आईडीएमएस लेआउट निवासी वेंकटेश (40) के रूप में हुई है.