दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विंग कमांडर अभिनंदन और स्कवॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को मिलेगा सम्मान

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की 51 स्क्वाड्रन और स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की 601 सिग्नल यूनिट को वायु सेना प्रमुख भदौरिया सम्मानित करेंगे. दोनों को ही इसके लिए चयनित कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.......

विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान

By

Published : Oct 6, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 7:12 AM IST

नई दिल्लीः पाकिस्तान में घुसकर अपनी वीरता का लोहा मनवाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की 51 स्क्वाड्रन को नए चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सम्मानित करेंगे. इसके साथ ही स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की 601 सिग्नल यूनिट को भी सम्मानित किया जाएगा.

बता दें कि भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस के मौके पर सम्मानित किया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक अभिनंदन वर्तमान की 51 स्क्वाड्रन को भारतीय वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया सम्मानित करेंगे. वर्तमान को पाकिस्तान हवाई हमले करने और 27 फरवरी को पाक सेना के एफ-16 विमान को मार गिराने के लिए युनिट प्रशस्ति प्रत्र से सम्मानित किया जाएगा.

वहीं, स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की 601 सिग्नल यूनिट को भी सम्मानित किया जाएगा. उनको बालाकोट हमले और हवाई हमले को विफल करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.

मिंटी अग्रवाल

बालकोट हवाई हमले के नायक अभिनंदन वर्तमान को 73 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वीर चक्र से सम्मानित किया गया था.

मिराज 2000 लड़ाकू विमान 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस के मौके पर हिंडन एअरबेस में होने वाले समारोह में अपनी शक्ति प्रदर्शन करेगा. इस दौरान वायु सेना प्रमुख समेत सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.

आपकों बता दें कि वर्तमान ने मिराज 2000 लड़ाकू विमान का ऑपरेशन बंदर के दौरान 26 फरवरी को बालाकोट हवाई हमले में प्रयोग किया. वे हवाई हमले के दौरान पाक सीमा में घुस गए थे.

अभिनंदन वर्तमान तब देश के नायक बन गए थे जब उन्होंने 27 फरवरी को अपने मिग 21 बाइसन विमान से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.इसके बाद उनका विमान भी गिर गया था. लेकिन वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सुरक्षित कूदने में सफल रहे थे. भारत और अंतर्राष्ट्रीय के दबाव के आगे झुकते हुए पाकिस्तान ने उन्हें एक मार्च की रात को रिहा कर दिया था.

ये भी पढ़ेंः मिग-21 में फिर विंग कमांडर अभिनंदन ने भरी उड़ान

बता दें, विमान से कूदने के दौरान अभिनंदन को चोटें लगी थीं. वायुसेना का एक उच्चस्तरीय मेडिकल बोर्ड अभिनंदन को पहले ही लड़ाकू विमान के कॉकपिट में लौटने की हरी झंडी दिखा चुका है.भारत के लड़ाकू विमानों ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविर पर हमला कर अनेक आतंकवादियों को मार डाला था. इसके अगले दिन 27 फरवरी को पाकिस्तान के विमानों ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया था.

Last Updated : Oct 7, 2019, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details