नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि यूपी सरकार ने समाज से जुड़ा मुद्दा उठाने पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेरे ऊपर दर्ज किया गया देशद्रोह का मुकदमा उनकी तानाशाही को दर्शाता है.
20 तारीख को दूंगा गिरफ्तारी
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बता देना चाहता हूं कि संजय सिंह किसी से डरने वाला नहीं है. मैं 20 तारीख को लखनऊ में अपनी गिरफ्तारी देने आ रहा हूं. सुबह 9 बजे राज्यसभा के सभापति को सूचित करके मैं लखनऊ के लिए निकलूंगा और गिरफ्तारी दूंगा. मैं उत्तर प्रदेश सरकार से कहना चाहता हूं कि जितने मुकदमे लिखने हैं मेरे खिलाफ लिख लो, लेकिन मैं योगी सरकार के खिलाफ चुप नहीं बैठूंगा.
घोटालों का किया पर्दाफाश
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना से जुड़े उपकरणों की खरीद पर भी घोटाले हो रहे हैं. 800 रुपये का ऑक्सीमीटर 3000 में खरीदा जा रहा है. मेरा कसूर बस इतना है कि मैंने इन घोटालों का पर्दाफाश किया है. इसके बाद से ही योगी सरकार मेरे खिलाफ लगातार मुकदमे दर्ज करवा रही है. योगी सरकार श्मशान में भी दलाली करवा रही है. इन घोटालों के खिलाफ बोलने पर मेरे खिलाफ अब तक 13 मुकदमे उत्तर प्रदेश सरकार दर्ज करवा चुकी है.