दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आप विधायक आतिशी ने किया प्लाज्मा डोनेट, बोलीं- किसी की जान बचाना सौभाग्य

कोरोना को मात दे चुकीं कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने आज प्लाज्मा डोनेट किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने इसे खुद के लिए सौभाग्य बताया.

atishi donates blood plasma
आतिशी ने किया प्लाज्मा डोनेट

By

Published : Jul 18, 2020, 11:04 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा एक लाख 20 हजार को पार कर चुका है, लेकिन इसमें से 99 हज़ार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना को मात दे चुके इन लोगों से दिल्ली सरकार लगातार प्लाज्मा डोनेशन की अपील कर रही है और लोग इसके लिए आगे भी आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी बीते दिनों कोरोना से संक्रमित हुईं थीं और कोरोना को मात देने के बाद आज उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया.

AAP विधायक आतिशी ने किया प्लाज्मा डोनेट

अक्षय मराठे ने भी किया डोनेट
आतिशी के अलावा, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अक्षय मराठे भी कोरोना संक्रमित हुए थे और आज उन्होंने भी अपना प्लाज्मा डोनेट किया. प्लाज्मा डोनेशन से पहले इन दोनों की काउंसिलिंग हुई, इनसे वर्तमान सेहत के हालात को लेकर सवाल किए गए, इन्होंने जरूरी फॉर्म भरे और फिर कुछ मेडिकल टेस्ट हुए. यहां इन दोनों का एंटीजन टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने इनकी प्लाज्मा डोनेशन की प्रक्रिया शुरू की.

किसी को भी पड़ सकती है जरूरत
इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में आतिशी ने खुद के लिए इसे सौभाग्य की बात बताया कि वह प्लाज्मा डोनेट कर किसी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहीं हैं. आतिशी ने बताया कि उन्हें कोरोना के मॉडरेट सिम्पटम्स थे और होम आइसोलेशन में रहकर ही उन्होंने कोरोना को मात दिया. आतिशी ने प्लाज्मा डोनेशन के महत्व को लेकर कहा कि इसकी जरूरत किसी को भी पड़ सकती है. उन्होंने अपने संक्रमित साथियों और मंत्री सत्येंद्र जैन का भी उदाहरण दिया.

AAP विधायक आतिशी ने किया प्लाज्मा डोनेट

400 से ज्यादा डोनेशन
आईएलबीएस अस्पताल में 2 जुलाई को प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हुई थी. आतिशी ने बताया कि अब तक यहां 400 से ज्यादा लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं. आईएलबीएस के अलावा अब एलएनजेपी में भी प्लाज्मा बैंक की शुरुआत हो चुकी है और अगले कुछ दिनों में जीटीबी अस्पताल में भी प्लाज्मा बैंक शुरू होने जा रहा है. हालांकि अब तक करीब एक लाख कोरोना से ठीक हो चुके और इस संख्या के सामने 400 बहुत कम है.

नहीं होता कोई नुकसान
इसे लेकर आतिशी ने कहा कि प्लाज्मा डोनेट करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होनी चाहिए, मैं सबसे आग्रह करना चाहूंगी कि लोग आगे बढ़कर प्लाज्मा डोनेट करें. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन में कोई तकलीफ नहीं होती है, इसे लेकर लोगों के मन में कई तरह की भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की जरूरत है. प्लाज्मा डोनेशन से कोई नुकसान नहीं होता, इसके जरिए आप किसी की जान बचाते हैं.

पढ़े : कोरोना : वैज्ञानिकों ने प्लाज्मा और रक्त में वायरस की मात्रा घटाने का तरीका किया विकसित

ABOUT THE AUTHOR

...view details