नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा एक लाख 20 हजार को पार कर चुका है, लेकिन इसमें से 99 हज़ार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना को मात दे चुके इन लोगों से दिल्ली सरकार लगातार प्लाज्मा डोनेशन की अपील कर रही है और लोग इसके लिए आगे भी आ रहे हैं. आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक आतिशी बीते दिनों कोरोना से संक्रमित हुईं थीं और कोरोना को मात देने के बाद आज उन्होंने प्लाज्मा डोनेट किया.
अक्षय मराठे ने भी किया डोनेट
आतिशी के अलावा, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता अक्षय मराठे भी कोरोना संक्रमित हुए थे और आज उन्होंने भी अपना प्लाज्मा डोनेट किया. प्लाज्मा डोनेशन से पहले इन दोनों की काउंसिलिंग हुई, इनसे वर्तमान सेहत के हालात को लेकर सवाल किए गए, इन्होंने जरूरी फॉर्म भरे और फिर कुछ मेडिकल टेस्ट हुए. यहां इन दोनों का एंटीजन टेस्ट भी हुआ, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद डॉक्टर्स की एक टीम ने इनकी प्लाज्मा डोनेशन की प्रक्रिया शुरू की.
किसी को भी पड़ सकती है जरूरत
इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में आतिशी ने खुद के लिए इसे सौभाग्य की बात बताया कि वह प्लाज्मा डोनेट कर किसी की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहीं हैं. आतिशी ने बताया कि उन्हें कोरोना के मॉडरेट सिम्पटम्स थे और होम आइसोलेशन में रहकर ही उन्होंने कोरोना को मात दिया. आतिशी ने प्लाज्मा डोनेशन के महत्व को लेकर कहा कि इसकी जरूरत किसी को भी पड़ सकती है. उन्होंने अपने संक्रमित साथियों और मंत्री सत्येंद्र जैन का भी उदाहरण दिया.