मुबंईः शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने अपनी पार्टी के लिए आज नया इतिहास लिखा. ठाकरे परिवार के वे पहले सदस्य हैं, जो चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे. उन्होंने मुंबई के वर्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने से पहले ठाकरे ने पार्टी द्वारा आयोजित एक रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी जोश देखने को मिला.
आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात से कहा कि यह बहुत ही बड़ा दिन है, मुझे लगाता है कि मै नया महाराष्ट्र बनाने जा रहा हूं, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सबको साथ में लेकर महाराष्ट्र बनाना है. उन्होंने कहा कि मै सबका आशीर्वाद लेकर नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं और मेरा पूरा परिवार साथ है.
आदित्य ठाकरे ने नामांकन दाखिल करने से पहले बालासाहब ठाकरे को नमन किया.
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं. चुनाव परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.