दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं आदित्य ठाकरे

महाराष्ट्र की राजनीति में दबदबा रखने वाले ठाकरे परिवार से पहली बार कोई सदस्य चुनावी मैदान में है. मुंबई की वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे आदित्य ठाकरे ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति भी घोषित की. जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं आदित्य

By

Published : Oct 3, 2019, 9:47 PM IST

आदित्य ठाकरे

मुंबई: शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने के साथ ही 16.05 करोड़ रुपये की संपत्ति का मालिक होने की घोषणा की.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य अपने परिवार से चुनावी समर में उतरने वाले पहले सदस्य हैं.

मुंबई की वर्ली सीट से नामांकन पत्र भरने के दौरान 29 वर्षीय आदित्य ने निर्वाचन अधिकारी को दिए गए हलफनामे में बताया कि उनके पास 11.38 करोड़ रुपये की चल और 4.67 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

नामांकन दाखिल करते आदित्य ठाकरे

इसमें बैंक में जमा 10.36 करोड़ रुपये की राशि और 6.50 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू कार शामिल है.

शिवसेना की युवा शाखा के प्रमुख के पास आभूषण और अन्य कीमती धातु भी हैं, जिनकी कीमत 64.65 लाख रुपये है.

पढ़ें-महाराष्ट्र चुनाव: आदित्य ठाकरे ने पर्चा भरा, रोड शो के जरिए किया 'शक्ति' प्रदर्शन

हलफनामे के अनुसार, आदित्य ने 2011 में कला में स्नातक की शिक्षा पूरी की. उसके बाद 2015 में कानून में स्नातक (एलएलबी) की उपाधि हासिल की. हलफनामे के अनुसार, आदित्य के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details