नई दिल्ली : दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है. इसके तुरंत बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले शख्स को हिरासत में लिया है. युवक को पुलिस ने मौके से हटा दिया है. उसकी पहचान दिल्ली के ही दल्लूपुरा गांव का (नोएडा की सीमा के पास) निवासी के रुप में की गई है. उसका नाम कपिल गुर्जर बताया जा रहा है.
हालांकि गोलीबारी की घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
शाहीन बाग में युवक ने की फायरिंग हिरासत में लिए जाने दौरान आरोपी युवक ने कहा कि हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ @#%& की चलेगी. युवक को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है.
शाहीन बाग में युवक ने की फायरिंग वहीं घटना स्थल पर खाली गोली के दो खोखे पाया गया है.
खाली गोली के दो खोखे पाया गया उधर, घटना के बाद धरना स्थल पर शाहीन बाग की महिलाओं ने एक मानव श्रृंखला बना ली है.
रना स्थल पर शाहीन बाग की महिलाओं ने एक मानव श्रृंखला बना ली है गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा है.
उधर, दिल्ली पुलिस के अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि इसके पहले भी जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय के नजदीक सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह पर पिस्तौल से गोली चलाई गई थी.
इसे भी पढ़ें- जामिया फायरिंग: आरोपी को 14 दिनों के लिए बाल सुधार गृह में भेजा गया
उसने गुरुवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों के समूह के पर पिस्तौल से गोली चलाई थी, जिसमें जामिया का छात्र शादाब फारूक घायल हो गया. इस दौरान वह चिल्ला रहा था, 'ये लो आजादी.'
मामले की जांच अपराध शाखा कर रही है.