हैदराबाद : तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक अधेड़ ने सड़क पर आत्मदाह करने की कोशिश की. जिसे पुलिस द्वारा बचा लिया गया.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तेलंगाना विधानसभा की ओर जाने वाली सड़क पर रविन्द्र भारती नाम के अधेड़ ने खुद पर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा ली थी. जिसे पुलिस ने बचा लिया और अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि उसने तेलंगाना राज्य बनने के बाद से न्याय नहीं मिलने की बात कहते हुए खुद को आग लगा ली थी.