श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू इलाके में पुलिस और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस दौरान एक आतंकवादी मारा गया है.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस, राष्ट्रीय राइफल्स और सीआरपीएफ द्वारा एक संयुक्त कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.
मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी ढेर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि लारनू इलाके में आंतकी की मौजूदगी की जानकारी मिली थी जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर : दो दिन में सात गिरफ्तारी, भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़
उन्होंने बताया कि इस दौरान मुठभेड़ में एक विदेशी आतंकवादी को मार दिया गया है. आतंकवादी की पहचान नासिर शकील साब शाक भाई के रूप में हुई है.
वह ए-श्रेणी का आतंकवादी था और आईईडी विशेषज्ञ के रूप में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था. आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.