दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुमला में किसान ने की आत्महत्या, फसल सूखने से था परेशान - due to rudeness of the weather

झारखंड में मौसम की बेरूखी से आहत होकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली. गुमला सदर प्रखंड के पोखराटोली गांव में सोमवार की देर रात किसान ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी. धान के बिचड़े सूखने से था परेशान.

गुमला में किसान ने की आत्महत्या.

By

Published : Jul 31, 2019, 10:04 AM IST

गुमला : मौसम की बेरुखी से आहत होकर एक किसान ने अपनी जान दे दी. जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ढेढौली पोखराटोली गांव में 35 साल के शिवा खड़िया नाम के किसान ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना सोमवार देर शाम की है. घटना के वक्त वक्त किसान घर में अकेला था.

देखें वीडियो.

धान के बिचड़े सूखने पर आत्महत्या

बारिश के मौसम में भी प्रयाप्त बारिश नहीं होने से खेतों में लगे धान के बिचड़े सूखने लगे हैं. खेतों में दरारें पड़ने लगी हैं. खेतों को देख कर किसानों का बुरा हाल है. इसी क्रम में सदर प्रखंड क्षेत्र के ढेढौंली अंतर्गत पोखराटोली गांव के शिवा खड़िया नाम के एक किसान ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बारिश नहीं होने पर था परेशान

परिवार वालों का कहना है कि खेतों में लगे धान के बिचड़े के सूख जाने के कारण शिवा काफी परेशान रहने लगा था. इसी परेशानी के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, शिवा की पत्नी ने बताया कि उसके तीन बेटे और तीन बेटियां हैं. इस बार बारिश नहीं होने के कारण उसके पति काफी चिंता में थे. वह इस बात से चिंतिंत थें कि खेती नहीं होने से वह अपने परिवार वालों का कैसे पालन-पोषण करेंगे.

पढ़ें:- कैफे कॉफी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ का शव मिला, सोमवार को हुए थे लापता

घर में खाने पीने का संकट

वहीं, मृतक किसान शिवा के बेटे का कहना है कि उसका एक भाई मजदूरी के लिए दूसरे राज्य में गया है. घर में खाने के लिए ठीक से अनाज तक नहीं है और इस बार बारिश नहीं होने की वजह से फसल भी खराब हो गई हैं जिससे अब उनके पास खाने का भी संकट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details