दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : दो बसों की भिड़ंत में 10 की मौत, कई घायल

असम के शिवसागर जिले में हुई सड़क दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. यह घटना दो बसों में आपस में टक्कर की वजह से हुई. इस हादसे में दोनों वाहन सड़क किनारे खाई में जा गिरे. जानें क्या है पूरा मामला...

असम बस में अब तक 10 की मौत

By

Published : Sep 23, 2019, 5:08 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 5:21 PM IST

असम: असम के शिवसागर जिले में एक बस और मिनीबस के बीच टक्कर हो गई. टक्कर इतनी खतरनाक थी कि हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह 8.35 बजे हुई, जब गोलाघाट से डिब्रूगढ़ जा रही बस विपरीत दिशा से आ रही मिनीबस से टकरा गई. बता दें, यह हादसा नेशनल हाईवे 37 पर डेमू में हुआ.

असम में सड़क हादसा

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसें सड़क किनारे खाई में जा गिरी.

पढ़ें-CBSE ने 4 महीने पहले किए सैंपल पेपर जारी, ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

पुलिस सहायक उप निरीक्षक के अली ने बताया कि दोनों वाहनों से कुछ शव बरामद किए गए, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल यात्रियों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

पुलिस ने कहा कि अधिकांश मृतक मिनीबस में यात्रा कर रहे थे.

पीएचसी अधिकारियों ने बताया कि घायलों को डेमू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से 15 लोगों को डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details