दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CISF के जवान ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पैसों से भरा बैग लौटाया

राजधानी दिल्ली के जीटीबी मेट्रो स्टेशन पर एक युवक पैसों से भरा अपना बैग भूल गया था. वो बैग सिक्योरिटी चेकिंग पर ड्यूटी दे रहे सीआईएसएफ के जवान को मिला. बैग को लेकर युवक के दावे की पुष्टि होने पर उसे वापस कर दिया गया.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Aug 28, 2019, 11:13 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी सिक्योरिटी चेकिंग पर ड्यूटी दे रहा था. उसी वक्त उसे पैसों से भरा लावारिश बैग मिला. बैग में 1 लाख रुपये से भी ज्यादा की रकम थी.

सीआईएसएफ के अनुसार सुरक्षाकर्मी सिक्योरिटी चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी दे रहे थे. उसे एक्स-रे मशीन के आउटपुट रोलर पर एक लावारिश बैग दिखाई दिया. इस बात की जानकारी सुरक्षाकर्मी ने फौरन अपने शिफ्ट इंचार्ज को दी.

बैग में मिले करीब 1 लाख 22 हजार रुपये
इसके बाद शिफ्ट इंचार्ज ने तुरंत मौके पर आकर आने-जाने वाले यात्रियों से उस बैग के बारे में पूछा कि ये बैग किसका है. लेकिन किसी के कोई जवाब नहीं देने पर उस बैग को खोलकर चेक किया गया. उसमें करीब 1 लाख 22 हज़ार रुपये थे. शिफ्ट इंचार्ज ने बैग फौरन स्टेशन कंट्रोलर के हवाले कर दिया.

पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज, PM मोदी कर सकते हैं जम्मू-कश्मीर के लिये बड़े पैकेज का ऐलान

एक युवक ने किया बैग छूटने का दावा
कुछ देर बाद नफ़ीस नाम के एक युवक ने सिक्योरिटी चेकिंग पॉइंट पर अपने बैग के छूटने की बात बताई . इसके बाद उसे सीआईएसएफ के शिफ्ट इंचार्ज अपने साथ स्टेशन कंट्रोलर के रूम में ले गए. जहां युवक की वेरिफिकेशन करने बाद उसको बैग दे दिया गया. युवक ने सीआईएसएफ को धन्यवाद किया और चला गया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 2:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details