दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

72 साल के रिटायर प्रोफेसर ने 36 साल की महिला से रचाई शादी - रिशरा की 36 वर्षीय महिला

महाराष्ट्र के रहने वाले एक 72 वर्षीय रिटायर्ड प्रोफेसर ने 36 साल की महिला से शादी रचा ली है. इस शादी को लेकर आस-पास के इलाकों में खूब चर्चा हो रही है.

72 years old retired professor
72 साल के रिटायर प्रोफेसर ने की शादी

By

Published : Aug 13, 2020, 3:04 PM IST

मुंबई : शादी-ब्याह के मामलों में लड़के और लड़की के बीच हमेशा से ही उम्र का फासला रहा है. प्रेम संबंधों के बारे में भी कुछ ऐसी ही मान्यताएं हैं कि दो लोगों को एक दूसरे से किसी भी उम्र में, किसी भी हालात में प्यार हो सकता है. लेकिन फिर भी उम्र के फासलों की एक सीमा तक ही कल्पना की जा सकती है. महाराष्ट्र स्थित श्रीरामपुर के रिटायर्ड प्रोफेसर ने अकेलेपन से बचने के लिए 72 वर्ष की उम्र में शादी रचा ली है.

72 साल के रिटायर प्रोफेसर ने की शादी

बता दें, समरेंद्रनाथ घोष ने 22 वर्ष बिधानचंद्र कॉलेज में पढ़ाया है. वह 2008 में रिटायर्ड हुए. उन्होंने कुछ महीने पहले अखबार में शादी के लिए एक विज्ञापन दिया था. उन्होंने ईरा रॉय से शादी की, जो कि रिशरा (कोलकाता) की 36 वर्षीय महिला हैं.

पढ़ें :शादी करने जा रहे हैं? आर्थिक रूप से आनंदित जीवन के लिए इन सुझावों पर करें विचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details