भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने शनिवार को ओडिशा के बाढ़ प्रभावित जिलों में बाढ़ प्रबंधन की निगरानी के लिए सात वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की तैनाती की है. एक अधिकारी ने कहा कि पंचायती राज सचिव डी.के. सिंह को कटक जिले में बाढ़ प्रबंधन की देखरेख के लिए नियुक्त किया गया है, वहीं उद्योग सचिव हेमंत शर्मा केंद्रपाड़ा जिले का देखरेख करेंगे.
उन्होंने कहा पर्यटन सचिव विशाल देव बालासोर जिला, राजस्व सचिव बिष्णुपद सेठी भद्रक जिला, खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता कल्याण सचिव वीर विक्रम यादव जाजपुर जिला, एमएसएमई सचिव सत्यब्रत साहू जगतसिंहपुर जिले में बाढ़ की स्थिति की देखरेख करेंगे.
विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) प्रदीप कुमार जेना ने बताया कि जिला कलेक्टरों को राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के दिशा निर्देशों के अनुसार बाढ़ के कारण मकानों का विस्तृत नुकसान का आकलन करने के लिए कहा गया है.
जेना ने कहा सरकार ने सभी कलेक्टरों को एसडीआरएफ दिशानिर्देशों रिलीफ कोड के अनुसार जल्द से जल्द घरों के नुकसान का आकलन पूरा कर मानदंडों के अनुसार लाभार्थी को सहायता का विस्तार करने के लिए कहा है. यह उन सभी जिलों पर लागू है जहां भारी वर्षा और बाढ़ देखी गई है.
इसके अलावा जिला कलेक्टरों को जल्द से जल्द फसल क्षति का आकलन करने और सहायता पर विचार करने के लिए एक रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. दीवार गिरने और डूबने से हुई मौत के सभी मामलों में तुरंत पूछताछ की जाएगी. रिपोर्ट एसआरसी को पेश की जाएगी, ताकि उचित समय में सहायता प्रदान हो सके.