पटना : बिहार में जैश-ए-मोहम्मद के पांच से छह आतंकियों के दाखिल होने की खुफिया सूचना मिली है. पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की गई है.
इसको देखते हुए स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट जारी किया है. मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के सभी जिलों को अलर्ट जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार, सभी आतंकी पाकिस्तान सेना से प्रशिक्षित हैं. आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं.
पाकिस्तान सेना से प्रशिक्षित पांच से छह आतंकियों के बिहार में घुसने की सूचना स्पेशल ब्रांच के एसपी ने सभी जिलों के एसपी को भेजा पत्र
बिहार के स्पेशल ब्रांच के एसपी ने इस बाबत सभी जिलों के एसपी को भेजे अपने गोपनीय पत्र में इस बात का खुलासा किया है. पत्र के अनुसार, सेंट्रल इंटेलीजेंस से मिली सूचना के अनुसार पाक प्रशिक्षित 20-25 की संख्या में यह आतंकी भारत में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. इनमें से पांच से छह आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में आए हैं.
पढे़ं :लद्दाख गतिरोध : एलएसी पर तैनात थे मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित चीनी सैनिक
निशाने पर कई राजनेता और प्रमुख सावर्जनिक स्थल
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर कई राजनेता और प्रमुख सावर्जनिक स्थल हैं. इसके अलावा भी कई दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.