दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात : गांव में पानी की तलाश कर रहे 6 शेर - dhaval ajugiya

गर्मी से बेहाल छह शेर पानी की तलाश में गुजरात में स्थित अमरेली गांव में आ गए. ये शेर शतरंजी नदी में पानी पीने कि लिए आए थे.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Mar 25, 2019, 11:37 PM IST

अमरेली: गर्मी का मौसम आ चुका है तापमान बढ़ते ही इंसान ही नहीं, बल्की जानवर भी असहाय और असहज महसूस कर रहे हैं. इसी गर्मी से परेशान शेर भी पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. एक ऐसा ही नजारा गुजरात के अमरेली में देखने को मिला, जब 6 शेरों का झुंड एक गांव में खेतों में दौड़ता देखा गया.

ये शेर गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान पानी की तलाश में गांव के पास ही स्थित शतरुंजी नदी में पानी पीने आए थे.

अमरेली में शेर, देखें वीडियो.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ. इससे पहले भी शेर गर्मी से परेशान होकर तराई वाले इलाकों में आ जाया करते थे. दो दिन पहले ही, इसी क्षेत्र में 4 शेर आ गए थे.

खेतों में दौड़ते ये शेर भले ही एक मनमोहक दृष्य चित्रित कर रहे हों, मगर असलियत तो ये है कि गांववासी ऐसी घटनाओं से डरे हुए हैं. रीहायशी इलाकों में वनजीवों का आना भय पैदा करने वाली बात भी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details