दिल्ली

delhi

ईरान से रेस्क्यू किए गए 53 भारतीय नागरिक, जैसलमेर हवाई अड्डे पर पहुंचे

By

Published : Mar 16, 2020, 8:04 AM IST

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि ईरान में तेहरान और शिराज से आए 53 भारतीय नागरिकों का चौथा जत्था भारत आ चुका है. उन्होंने बताया कि ईरान से लौटे चौथे जत्थे में 52 छात्र और एक शिक्षक शामिल हैं. इसके साथ ही कुल 389 भारतीय ईरान से भारत लौट आए हैं.

एस जयशंकर
एस जयशंकर

नई दिल्ली : ईरान के तेहरान और शिराज शहरों से निकाले गए 53 भारतीय आज जैसलमेर हवाई अड्डे पर पहुंचे. उन्हें बाद में प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद शहर के आर्मी वेलनेस सेंटर में ले जाया गया है.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ईरान से लौटे चौथे जत्थे में 52 छात्र और एक शिक्षक शामिल हैं. इसके साथ ही कुल 389 भारतीय ईरान से भारत लौट आए हैं.

ईरान से रेस्क्यू किए गए 53 भारतीय

इसके लिए जयशंकर ने ईरान में भारतीय राजदूत के प्रयासों की सराहना की है और ईरानी अधिकारियों का धन्यवाद किया है.

पढ़ें- तेलंगाना में कोविड-19 का तीसरा मामला आया सामने

इससे पहले ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान मंगलवार को पूर्वाह्न स्वदेश लौटा. यह विमान ईरान में फंसे भारतीयों नागरिकों को वापस लाने के लिए सोमवार की रात 8.30 बजे रवाना हुआ था. सी-17 ग्लोबमास्टर विंग कमांडर कैप्टन करन कपूर के नतृत्व में श्रद्धालुओं को लेकर हिंडन एयरबेस पर उतरा था.

गौरतलब है कि ईरान में कोरोना वायरस से 700 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details